उत्तराखंड

15 को मयाली में माधो सिंह भंडारी की स्मृति में मैराथन दौड़ का आयोजन..

15 को मयाली में माधो सिंह भंडारी की स्मृति में मैराथन दौड़ का आयोजन..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लाक के अन्तर्गत मयाली में 15 नवम्बर को वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी स्मृति मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालक व बालिका वर्ग अलग-अलग प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्राफी के साथ 5100 रूपए प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार के अलावा 16 धावकों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
ब्लाक जखोली की ग्राम पंचायत ललूडी द्वारा पहली बार वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी स्मृति में मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है।

 

15 नवम्बर को होने वाली दौड को लेकर ग्राम प्रतिनिधियों की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही है। ललूडी गांव की प्रधान शीला भंडारी एवं क्षेपंस भूपेन्द्र भंडारी ने बताया कि इन्द्रनगर से ललूडी माधोसिंह भण्डारी द्वार तक पांच किमी तक मैराथन दौड का आयोजन होगा। बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग दौड होगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार ट्राफी के साथ 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार ट्राफी के साथ 3100 रुपये, तृतीय पुरस्कार ट्राफी के साथ 2100, चतुर्थ पुरस्कार ट्राफी के साथ 1100 रूपए प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य 16 धावकों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक को ट्राफी के साथ 500 रुपये तथा शेष सभी प्रतिभागी धावकों को मेडल प्रदान किए जाएंगे।

 

बताया कि सभी प्रतिभागी धावकों को विचित्र नेंगी, ऋषभ मेंगवाल व पर्वतारोही शैलेन्द्र सकलानी द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। विचित्र नेगी महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज द्वारा आयोजित नेशनल चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। जबकि ऋषभ मेंगवाल 50 किलोमीटर मैराथन में स्वर्ण पदक विजेता तथा शैलेन्द्र सकलानी अच्छा पर्वतारोही है। उन्होंने सभी इच्छुक प्रतिभागियों को नियत तिथि समय इन्द्रनगर में पहुंचने की अपील की है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top