उत्तराखंड

फिर से गुलजार होने लगा बाबा का धाम

सावन के दूसरे सोमवार को पहुंचे दो हजार से अधिक तीर्थयात्री
व्यापारियों के चेहरों पर लौटी रौनक

केदारनाथ। बाबा का धाम फिर से गुलजार होने लगा है। सावन के महीने में भारी संख्या में भोले के भक्त केदारनाथ धाम को पहुंच रहे हैं। बरसात और भूस्खलन का डर भी उन्हें नहीं है। बस बाबा की भक्ति में लीन होकर श्रद्धालु धाम पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों की आमद बढ़ने से केदारपुरी भी गुलजार होने लगी है और व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। वहीं मंदिर समिति की आय में भी इजाफा हो रहा है।

पिछले कुछ दिनों से बाबा का धाम वीरान पड़ा था। यात्रियों की संख्या नगण्य होने से व्यापारियों के चेहरों पर भी उदासी थी और मंदिर समिति की आय में भी कोई इजाफा नहीं हो रहा था। मगर अब सावन के महीने में बाबा का धाम फिर से गुलजार होने लगा है। तीर्थयात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। एक-दो दिनों से केदार धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या एक से दो हजार के पार पहुंच रही है, जबकि पिछले दिनों दो से तीन सौ के करीब तीर्थयात्री ही बाबा के दरबार में पहुंच रहे थे। सोमवार को दो हजार तीन सौ 16 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका। जिससे यात्रा का आंकड़ा तीन लाख 81 हजार 154 पहुंच गया है। तीर्थयात्रियों की बढ़ती आमद से व्यापारियों के चेहरों में भी फिर से मुस्कान लौट आई है। सावन के महीने में भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए भक्तों का जमावड़ा लग रहा है। केदारनाथ में जलाभिषेक करने का विशेष महातम्य है। जो भक्त सावन मास में यहां पहुंचकर भगवान भोले को जल के साथ ब्रह्मकमल भेंट करता है। भोले उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top