उत्तराखंड

केदारनाथ में माइनस 8 , 10 डिग्री के बीच मजदूर ऐसे कर रहे पुनर्निर्माण का काम…

केदारनाथ में माइनस 8 , 10 डिग्री के बीच मजदूर ऐसे कर रहे पुनर्निर्माण का काम…

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ में बर्फबारी जारी है। लेकिन वहां पुननिर्माण का काम कर रहे मजदूर अब भी डटे हुए हैं। उन्हें ऐसे काम करते देख आप भी सैल्यूट करेंगे। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सोमवार दोपहर बाद हुई बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। यहां चार इंच तक नई बर्फ जम चुकी है। जबकि पहले से करीब दो फीट बर्फ मौजूद है। रुद्रप्रयाग सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। बता दें कि केदारनाथ धाम में 70 से 70 से ज्यादा मजदूर और कंपनी के कर्मचारी पुननिर्माण कार्यों के लिए वहां रुके हुए हैं।

केदारनाथ में वुडस्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के इंचार्ज कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट का कहना है कि हर दूसरे-तीसरे दिन खराब हो रहे मौसम के कारण पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सोमवार को सुबह से केदारनाथ में बादल छाए रहे। इस दौरान बर्फीली हवा भी चलती रही, जिस कारण ठंड का प्रकोप बना रहा। दोपहर बाद 1 बजे से यहां हल्की बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो 3 से 4 बजे के बीच तेज रही।

यहां अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियश व न्यूनतम माइनस 8 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ सहित चंद्रशिला सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। जबकि रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि आदि निचले इलाकों में दिनभर सूरज और बादलों के बीच आंखमिचौली होती रही। शाम को बादल घने हो गए थे। केदारनाथ में मंदिर के पीछे भव्य पार्क का निर्माण किया जाएगा।

करीब 200 मी. लंबे और 80 मी. चौड़े पार्क का डिजायन शासन को सौंप दिया गया है। आने वाले समय में श्रद्धालु पार्क में बैठकर जहां केदारपुरी के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारेंगे, वहीं अपनी थकान भी मिटा सकेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top