उत्तराखंड

संसार में गुरू से बढ़कर कोई नहीं: चौधरी..

संसार में गुरू से बढ़कर कोई नहीं: चौधरी..

कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट कलकत्ता की ओर से राइंका जाखाल भरदार में..

छात्रों को वितरित किए गए गर्म परिधान..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। कमला डालमिया चैरिटी ट्रस्ट कलकत्ता के तत्वावधान में राइंका जाखाल भरदार में दो सौ छात्र-छात्राओं को गरम ट्रैक सूट, मौजे, टोपी तथा संपूर्ण स्टाफ को 30 गर्म स्वेटरे वितरित की गई। इस अवसर पर भव्य सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। विद्यालय परिवार ने ट्रस्ट के साथ ही स्थानीय जनप्रतिधियों का आभार जताया है।

राइंका जाखाल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी ने गुरु की महिमा का व्याख्यान करते हुए कहा कि पूरे संसार में गुरु से बढ़कर कोई नहीं है।

उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय को समुचित सहयोग करने का आश्वासन दिया। सामूहिक भोज कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ लाइन पर बैठकर भोजन किया। साथ ही विधायक ने छात्र-छात्राओं को वस्त्र वितरण के साथ ही भोजन वितरण में भी सहयोग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत समेत विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इससे पूर्व विद्यालय परिवार ने विधायक के साथ ही विशिष्ट अतिथि सीईओ विनोद सिमल्टी, जिपंस भारत भूषण भट्ट, डालमिया ट्रस्ट की ओर से विनाय ब्रह्मचारी, बालक दास महाराज, गोविंद, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य वाचस्पति सेमवाल आदि अतिथियों का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र नौटियाल, पीटीए अध्यक्ष बलवीर कठैत, प्रवक्ता नीरज भट्ट, संदीप पंवार, राजीव मैठाणी, नरेश गौड़, लक्ष्मण कंडारी, विपिन पंवार, शैलेंद्र सिंह नेगी समेत बड़ी संख्या स्थानीय अभिभावक उपस्थित थे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top