उत्तराखंड

मां ज्वाल्पा देवी मंदिर में जल कलश यात्रा के साथ धर्मिक अनुष्ठान शुरू..

मां ज्वाल्पा देवी मंदिर में जल कलश यात्रा के साथ धर्मिक अनुष्ठान शुरू..

दूर-दराज से श्रद्धालु ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंच कर मांग रहे मन्नतें..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली के चैंरा, नन्दवाणगांव, सिराईं, कुराली, चमसारी, डांडा व चारती गांवों के थपलियाल बंधुओं की ओर से नन्दवाणगांव स्थित मां ज्वाल्पा देवी मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय यज्ञ एवं पूजा पाठ का आयोजन जल कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। ज्वाल्पा देवी सिलगढ़ पट्टी की प्रसिद्ध ईष्टदेवी एवं रक्षक है, जिसे क्षेत्रीय लोगों की आस्था एवं विश्वास का केंद्र माना जाता है।

 

दूर-दराज से श्रद्धालु ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंच कर मन्नतें मांगते हैं। यज्ञ समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यज्ञ के तीसरे व अन्तिम दिन मन्दिर में भैरवनाथ की मूर्ति स्थापित की जायेगी और इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों व श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद थपलियाल, कोषाध्यक्ष रमेश थपलियाल, राॅवल इन्द्रमणी थपलियाल, ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पंडित राजेश्वर प्रसाद थपलियाल, पुष्पेन्द्र थपलियाल, प्रधान पंकज थपलियाल, प्रधान विजेन्द्र भंडारी, शिवानन्द थपलियाल, राकेश थपलियाल, भुवनेश थपलियाल, संजीव थपलियाल, प्रियांशु थपलियाल, देवी प्रसाद थपलियाल, अखिलानंद थपलियाल, आचार्य पंडित विनोद थपलियाल, कमल नयन थपलियाल, बृजेश थपलियाल, देवेश्वर प्रसाद थपलियाल, विजेन्द्र प्रसाद थपलियाल, कवींद्र थपलियाल, महादेव थपलियाल, गिरीश थपलियाल, शरद थपलियाल, द्वारिका प्रसाद थपलियाल, धर्मानन्द थपलियाल, शिव प्रसाद थपलियाल, परमानन्द थपलियाल, गुरु प्रसाद थपलियाल, चित्रमणी थपलियाल, विनोद थपलियाल, हरीश थपलियाल, सुनील थपलियाल, चंद्रमोहन थपलियाल, राजेश थपलियाल, अरविंद थपलियाल, वीरेंद्र थपलियाल, गणेश थपलियाल, जयन्ती प्रसाद थपलियाल, शिव प्रसाद थपलियाल, सुरेश थपलियाल, श्रीकृष्ण थपलियाल, भानु प्रसाद थपलियाल, कीर्ति थपलियाल, अनीता भट्ट थपलियाल, आशीष थपलियाल, गौरव थपलियाल, शिवेश थपलियाल, राजेंद्र थपलियाल, कैलाश थपलियाल, संदीप थपलियाल आदि शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top