उत्तराखंड

राजधानी देहरादून में दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड…

राजधानी देहरादून में दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड..

कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी..

 

 

 

 

 

 

शुक्रवार को भी राजधानी देहरादून में कई व्यवसायियों के कार्यालयों पर आयकर की कार्रवाई हो रही है। आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह कई वाहनों के काफिले के साथ देहरादून पहुंचे।

 

 

 

 

उत्तराखंड: शुक्रवार को भी राजधानी देहरादून में कई व्यवसायियों के कार्यालयों पर आयकर की कार्रवाई हो रही है। आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह कई वाहनों के काफिले के साथ देहरादून पहुंचे। देहरादून के प्रमुख रियल एस्टेट और होटल व्यवसायी मंजीत जौहर और उनके दोस्त के 50 से अधिक ठिकानों पर दिल्ली से आयी आयकर विभाग की एक छापे मारे थे।

कहा जा रहा हैं कि उन्होंने कथित तौर पर सहारनपुर के एक शहद व्यापारी के साथ देहरादून, सहारनपुर और ऋषिकेश में रियल एस्टेट में भारी निवेश किया। आरोप है कि इसके लिए बड़े पैमाने पर कर चोरी की। हालांकि आयकर के किसी ऑफिसर ने इसका खुलासा नहीं किया है। टीम ने टैक्स चोरी से जुड़े सैकड़ों कागजात जब्त किए हैं।

ये वाहन सबसे पहले पुलिस लाइन में इकट्ठा हुए। यहां से फोर्स के साथ अलग-अलग दिशाओं में चली गईं। देहरादून में एक टीम नेशविला रोड स्थित ऊन उद्यमी विजय टंडन के घर गई, दूसरी टीम रेस कोर्स में रियल एस्टेट उद्यमी राज लुंबा के घर गई और तीसरी टीम डालनवाला में होटल व्यवसायी मंजीत जौहर के आवास पर गई। चौथी टीम ने ऋषिकेश का दौरा किया था। सूत्रों का दावा है कि आयकर विभाग के स्थानीय अधिकारियों की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।

मेहता ब्रदर्स, नट्स भाटिया और नवीन कुमार मित्तल के घर और दफ्तरों पर भी छापे मारे गए। बता दे कि ये सभी कारोबारी एक ही सिंडीकेट के सदस्य हैं। इन्होंने सहारनपुर के एक शहद कारोबारी के साथ मिलकर देहरादून, ऋषिकेश और सहारनपुर में प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश किया है। इसी मामले में उनकी शिकायत की गई थी। आयकर विभाग की यह कार्रवाई गुरुवार देर रात तक चल रही थी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई अगले चार से पांच दिन तक जारी रह सकती है।

नेशविला रोड पर टंडन परिवार के घर के बाहर कुछ युवक खड़े थे। युवकों ने कहा कि वह सोफा बनाने घर आए थे। एकाएक यहां गाड़ियां आकर रुकीं और पुलिसकर्मियों के साथ कुछ लोग भीतर आए। इन लोगों ने उन्हें चले जाने को कहा तो सभी बाहर आकर खड़े हो गए। कुछ सामान अंदर था। उसे लेने के लिए भी बाद में आने के लिए कहा गया।

टीम ने लाला लाजपत राय मार्ग स्थित होजरी व्यवसायी नितिन गुप्ता के गढ़वाल होजरी शोरूम भी पहुंची लेकिन बाजार बंदी के चलते शोरूम में ताला लगा था। टीम ने देहरादून रोड स्थित मंजीत जौहर और उनके पार्टनर नितिन गुप्ता के आवास पर छापेमारी कर आय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला।

आभूषण और नकदी से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की गई। टीम ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। साथ ही ऋषिकेश में आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर एवं होटल व्यवसायी मंजीत जौहर के हरिद्वार रोड स्थित एमजे प्रॉपर्टीज और जौहर फाइनेंसर्स के कार्यालय में छापे मारे। टीम हरिद्वार रोड स्थित मंजीत जौहर के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम भी पहुंची। लेकिन, साप्ताहिक बंदी होने के चलते शोरूम बंद था।टीम ने रेलवे रोड स्थित मंजीत जौहर और उनके पार्टनर नितिन गुप्ता के होटल विलाना में भी कार्रवाई की।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top