उत्तराखंड

स्वास्थ्य मंत्री ने त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों से की फोन पर बात…

स्वास्थ्य मंत्री ने त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों से की फोन पर बात...

स्वास्थ्य मंत्री ने त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों से की फोन पर बात..

स्वास्थ्य केन्द्र की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं ग्रामीण…

रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध तीर्थ व पर्यटक स्थल त्रियुगीनारायण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर आंदोलित ग्रामीणों से शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने फोन पर बात की और उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में वे स्वयं त्रियुगीनारायण जाएंगे।

शुक्रवार को पूर्व दर्जाधारी व भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत से भेंट की। इस दौरान उन्होंने त्रियुगीनारायण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर आंदोलित ग्रामीणों की मांग पर चर्चा की। डॉ रावत ने इस पर रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक से फोन पर बात कर समुचित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने फोन पर आंदोलनकारियों से भी बात की।

 

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे अगस्त प्रथम सप्ताह में स्वयं त्रियुगीनारायण का भ्रमण करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को उनकी मांग को लेकर पूरी तरह आश्वस्त किया। गौरतलब है कि भाजपा नेता अजेंद्र ने विगत दिवस त्रियुगीनारायण का भ्रमण किया था और ग्रामीणों को उनकी मांग को लेकर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। भाजपा नेता अजेंद्र ने स्वास्थ्य मंत्री से प्रदेश में एलोपैथिक फार्मेसिस्ट की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top