उत्तराखंड

मिशन अमृत सरोवर का घिमतोली से जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ..

मिशन अमृत सरोवर का घिमतोली से जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ..

जनपद में 75 अमृत सरोवरों का किया जाना है निर्माण..

रुद्रप्रयाग:  आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर का रुद्रप्रयाग जनपद में शुभारंभ हो गया है। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत घिमतोली से जिला पंचायत पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह एवं मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत जनपद में कुल 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है, जिसमें विकासखंड अगस्त्यमुनि में 36, जखोली में 26 तथा विकासखंड ऊखीमठ में 13 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जल संरक्षण की शुरूआत घिमतोली से की गई। यहां निर्मित किए जाने वाले अमृत सरोवर की जल संग्रहण क्षमता 1 लाख लीटर से भी अधिक होगी। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने अवगत कराया कि इस योजना के अंतर्गत जलाशयों के निर्माण के साथ ही उनके संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर भी कार्य किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को 15 अगस्त तक सभी अमृत सरोवरों में पौधरोपण, चैकडैम व फैंसिंग करवाए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अगस्त्यमुनि की ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी, शिवदेई देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट, ग्राम प्रधान घिमतोली बसंती देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top