उत्तराखंड

केदारनाथ स्थित चिकित्सालय में होगी जनरेटर की व्यवस्था..

डीएम ने की विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा..

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल के साथ विद्युत की समस्याओं एवं शिकायतों की समीक्षा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि समय-समय पर आम जनता जनप्रतिनिधिगणों सोशल मीडिया के माध्यमों से जनपद अन्तर्गत विद्युत के झूल रहे तारों, सड़े-गले बिजली के खम्बों की प्रायः शिकायतें प्राप्त होती रहती है। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जनपद रुद्रप्रयाग दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्र है। यहां समय-समय पर घटित होने वाली प्राकृतिक आपदाओं यथा भूस्खलन, अतिवृष्टि, बादल फटने सहित अन्य कारणों से विद्युत के खम्बे तथा लाईन क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जो आगे चलकर आम जनता के लिये खतरे का कारण बनती है।

 

इनसे भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित न हो तथा आम जनता को निर्वाध विद्युत की व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को निर्देश दिये कि जनपद अन्तर्गत विद्युत के झूलते तारों तथा सडे़-गले विद्युत के खम्बों की तत्काल मरम्मत की जाए अथवा यदि मरम्मत योग्य न हो, तो उन्हें तत्काल बदलकर उनके स्थान पर नये तारों एवं खम्बों को स्थापित कर विद्युत व्यवस्था को सुचारू किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दिये गये निर्देशों का कढ़ाई में अनुपालन सुनिश्चित करें। कहा कि केदारनाथ धाम में स्थापित चिकित्सालय में जनरेटर की व्यवस्था की जायेगी। बताया कि विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है।

 

यहां यात्राकाल में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड प्रदेश सहित देश-विदेश से तीर्थ यात्रियों का आवागमन होता रहता है। साथ ही वर्ष 2013 की दैवीय आपदा के पश्चात यहां पुर्ननिर्माणध्निर्माण कार्य भी वर्तमान में युद्धस्तर पर गतिमान हैं। तीर्थयात्रियों एवं पुर्ननिर्माण कार्यों में तैनात कार्मिकों सहित श्रमिकों के स्वास्थ्य उपचार के दृष्टिगत उन्हें तत्काल सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से केदारनाथ धाम अन्तर्गत स्थापित चिकित्सालय में जनरेटर की व्यवस्था करने के लिए अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को निर्देश दिये गये हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top