उत्तराखंड

गीता जयंती पर अखण्ड रामायण और भंडारे का आयोजन..

गीता जयंती पर अखण्ड रामायण और भंडारे का आयोजन..

राज्य आंदोलनकारी स्व. जगतराम सेवमाल की स्मृति में हुआ आयोजन..

 

 

रुद्रप्रयाग। गीता जयंती के अवसर पर विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत देवल में स्थित पौराणिक शिवालय मंदिर में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी स्व. जगतराम सेमवाल की पुण्य स्मृति में अखण्ड रामायण पाठ के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को श्रीमदभागत गीता की पुस्तके भी वितरित की गई।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी स्व. जगतराम सेमवाल की पृण्य स्मृति में आयोजित अखण्ड रामायण और भंडारे में हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत देव में स्थित पौराणिक शिव मंदिर, राम मंदिर, देवी और लक्ष्मीनारायण मंदिर का सौंदर्यीकरण स्व. सेमवाल ने ही करवाया था। इसके अलावा वह ग्राम पंचायत के दो बार निर्विरोध प्रधान भी रहे। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका रही थी। जखोली से उन्होने आंदोलन की शुरूआत की थी। अखण्ड रामायण और भंडारे का आयोजन पूर्व न्यायाधीश इन्द्रजीत मल्होत्रा की ओर से करवाया गया।

 

इससे पूर्व भी पूर्व न्यायाधीश इन्द्रजीत मल्होत्रा का मंदिर समिति देवल को सहयोग मिलता रहता है। जबकि श्रीमती देवेश्वरी देवी, अंबिका प्रसाद सेमवाल, प्रवीन सेमवाल, परशुराम सेमवाल, दीपक उनियाल, हरीश सेवमाल, बलिराम सेवमाल, दुर्गा प्रसाद ममगाईं, पूर्णानंद उनियाल आदि का सहयोग रहा।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top