उत्तराखंड

गंगा दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क..

गंगा दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क..

हरिद्वार में तीन दिन भारी वाहनों की होगी नो एंट्री..

 

 

 

 

 

 

 

गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट डायवर्जन को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है। 9 जून को गंगा दशहरा और 10 जून को निर्जला एकादशी का स्नान तय है। जिसके चलते नौ जून से लेकर 11 जून तक जिले में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री कर दी जाएगी।

 

 

उत्तराखंड: गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट डायवर्जन को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है। 9 जून को गंगा दशहरा और 10 जून को निर्जला एकादशी का स्नान तय है। जिसके चलते नौ जून से लेकर 11 जून तक जिले में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री कर दी जाएगी। आपको बता दे कि इस साल नौ जून को गंगा दशहरा स्नान पर्व है। अगले दिन निर्जला एकादशी है। इन दोनों स्नान पर्वों के साथ ही वीकेंड पर शनिवार और रविवार की भारी भीड़ उमड़नी तय है। इसलिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना हैं कि पहले से ही अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई गयी हैं और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।बता दे कि आठ जून को पुलिस मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कर दी जाएगी। दोपहर बाद यातायात का दबाव होने पर भारी वाहन भी हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। स्नान पर्व संपन्न होने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top