देश/ विदेश

भीषण सड़क हादसा, सीआई सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत…

uk news network

भीषण सड़क हादसा, सीआई सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत…

देश-विदेश : प्रतापगढ़ जिले के एनएच 113 प्रतापगढ़ बांसवाड़ा मार्ग पर पाडलिया गांव के समीप मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रोले और कार की आमने-सामने भिड़ंत में दो महिला और दो पुरुष की दर्दनाक मौत हुई है।

हादसे की सूचना पर सुहागपुरा 108 पायलेट मदनलाल डामोर, ईएमटी जितेंद्र कुमार ने मृतकों को जिला अस्पताल पंहुचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार में सवार चार लोगों में बांसवाड़ा सीआई अखिलेश सिंह भी सवार थे।

हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को हटाया। हादसे में मृतक सीआई अखिलेश सिंह मूलतः अलवर जिले के बहरोड़ निवासी थे और जयपुर में रह रहे थे। वह बांसवाड़ा में मानव विरोधी यूनिट में प्रभारी के रूप में तैनात थे और छुट्टियों के बाद जयपुर से वापस अपने मित्र विनय यादव और उनकी पत्नी के साथ जयपुर से बांसवाड़ा की ओर लौट रहे थे ।

सुहागपुरा थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि हादसे के बाद टोला चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है और वे जयपुर से प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top