उत्तराखंड

हेमा नेगी करासी के गीतों पर देर सांय तक झूमे दर्शक…..

तीन दिवसीय जागतोली महोत्सव पुरस्कार वितरण के साथ संपंन…..

रुद्रप्रयाग। तीन दिवसीय जागतोली महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। इस दौरान लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने अनेक लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिन पर दर्शक देर सांय तक झूमते रहे।

समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने मेले को पर्यटन से जोड़ने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने मेले के आयोजन के लिये सरकार से दो लाख रूपये देने की घोषणा की। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता संजय दरमोड़ा ने कहा कि प्रवास में रहते हुये उत्तराखण्ड के विकास की चिंता रहती है। उन्होंने मेले को भव्य रूप देने के लिये भरसक सहयोग देने का भरोसा दिया। मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्द्धन काण्डपाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अगले वर्ष से मेले को भव्य रूप प्रदान किया जायेगा। मेला कमेटी के सचिव कालिका काण्डपाल ने मेले में प्रशासन द्वारा समुचित सहयोग न देने व स्टाॅल न लगाये जाने पर नाराजगी जताई।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने नंदा, नृर्सिंग आदि जागरों से की। इसके अलावा उन्होंने गिरू गेंदुवा, बामणी, मखमली घागरी आदि गीतों की भी शानदार प्रस्तुति दी। मेले में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रस्सा-कस्सी में बेंजी काण्डई प्रथम, बिजराकोट द्वितीय, भजन प्रतियोगिता में थपलगांव प्रथम, वणथापला द्वितीय व बौरा तृतीय स्थान पर रहे। झूमैलों में थपलगांव प्रथम, बेंजी काण्डई द्वितीय एवं आगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एसएस चैहान, तहसीलदार किशन गिरी, भाजपा नेता श्रीनंद जमलोकी, अनुसूया प्रसाद बेंजवाल, चंदन सिंह गुसाईं, संरक्षक लखपत सिंह भण्डारी सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top