खेल

इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट मैच, चार साल बाद भारत को मिली हार..

इंग्लैंड ने जीता

इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट मैच, चार साल बाद भारत को मिली हार..

खेल : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 227 रनों से हरा दिया. घर में 2017 के बाद टीम इंडिया की यह पहली हार है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में भारतीय टीम 192 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए है. वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को तीन सफलता मिलीं.

 

 

पहली पारी में इंग्लैंड ने 578 रन बनाने के बाद भारत को उसकी पहली पारी में 337 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. पहली पारी में 241 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 178 रनों पर ढ़ेर हो गई थी. इस तरह इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का लक्ष्य दिया था.

 

टीम इंडिया दूसरी पारी में इंग्लैंड के जैक लीच और जेम्स एंडरसन के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं युवा शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top