उत्तराखंड

जिले में 336 मतदान केन्द्र और 461 बूथ…

प्रशासन स्तर पर चुनाव संपंन कराने को लेकर तैयारियां तेज…

चुनाव संपंन कराने में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण…

रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिये प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव को संपंन कराने को लेकर जिला सभागार में आरओ, एआरओ, प्रभारी, सह प्रभारी अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि निर्वाचन लोकतन्त्र का महत्वपूर्ण अंग है, इसे निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराना हम सबका दायित्व है। उन्होंने निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन को गम्भीरता से लें व सजग होकर निर्वाचन सम्पन्न करायें। उन्हांने कहा कि सभी आरओ, एआरओ अपनी हस्त पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें और किसी प्रकार की परेशानी होने पर कन्ट्रोल रूम अथवा उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर शंका का समाधान करा लें। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण होती है, इसलिए आरओ, एआरओ हस्त पुस्तिका के अनुसार आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुये एकाग्रता के साथ सजग होकर कार्य करें व सभी प्रकार के प्रपत्रों का परीक्षण करें।

सभी जोनल, सेक्टर व नोडल मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण करें तथा मूलभूत सुविधायें बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री घिल्डियाल ने कहा कि आचार संहिता प्रभावी है इसलिए जोनल सेक्टर मजिस्टेट अपने-अपने क्षेत्रों में लगी प्रचार सामग्री को तुरन्त हटायें साथ ही प्रत्येक दिन की कार्यवाही की सूचना प्रपत्रों में भरकर आदर्श आचार संहिता के नोडल को भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट संवेदनशील बूथों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ किसी प्रकार की अव्यवस्था की आशंका की सूचना कन्ट्रोल रूम को देंगे। निर्वाचन कार्यो की समस्त प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिये विकास भवन में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसका नम्बर 01364-233812 है। उन्होंने बताया जिला बचत अधिकारी को कन्टोल रूम का प्रभारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 9412039015 एवं 9760895949 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपना मोबाइल चैबीस घंटे खुला रखने के निर्देश दिये हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरओ, एआरओ, प्रभारी, सह प्रभारी अधिकारियों को सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण नोडल अधिकारी कपिल पाण्डेय एवं ट्रैनर बी ऐन पुरोहित द्वारा दिया गया। प्रभारी अधिकारी निर्वाचन मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान ने विस्तृत रूप से आदर्श आचार संहिता का पाठ पढाने के साथ अपने अनुभव साझा किये और जरूरी एहतियातों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये। जनपद में 336 ग्राम पंचायतों, 118 क्षेत्र पंचायत, 18 जिला पंचायत सदस्यों के निष्पक्ष व पारदर्शिता निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिये 336 मतदान केन्द्र जिसमें 461 बूथ बनाये गये है।

प्रशिक्षण में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रमेश सिंह नितवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी शशि सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई पीएस बिष्ट, ऐपीडी रमेश कुमार, सहायक निर्वाचन पंचस्थानी अतुल भट्ट सहित सभी नोडल, प्रभारी, सह प्रभारी मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top