उत्तराखंड

जनता दरबार में आपदा प्रभावितों के मुद्दे रहे छाये…

जनता दरबार में आपदा प्रभावितों के मुद्दे रहे छाये… 

103 में 71 शिकायतों का मौके पर निस्तारण…

रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों ने 103 शिकायतें दर्ज कराई। प्राप्त शिकायतों में 71 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करंे।

जनता दरबार में जयप्रकाश नौटियाल ग्राम बरसू (डांगसेरा) ने प्रधानमंत्री आवास चाहने, अमित कुमार ग्राम देवर ने ग्राम पंचायत देवर में वर्ष 2014 से 2018-19 तक विकास कार्यो की स्थलीय जांच, श्रीमती सिदोली देवी ग्राम नगरासू ने गौशाला क्षतिग्रस्त होने, मोहन सिंह ग्राम काण्डा भरदार भारी बारिश होने के कारण आवासीय भवन के ऊपर पेड़ गिरने के कारण क्षतिग्रस्त होने पर मौका मुआयना करने, बृजेश नैथानी निवासी भाणाधार वार्ड नम्वर सात ने संभावित आपदा से सुरक्षा, विजय सिंह चैहान ग्राम देवर ने आवासीय मकान की सुरक्षा एवं क्षति, भरत लाल ग्राम मणिगृह ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बेडूबगड, गणेशनगर मोटरमार्ग पुश्ता निर्माण, निर्वतमान प्रधान ग्राम पंचायत पाबौ धनपुर श्रीमती बीरा देवी ने ग्राम पंचायत पाबौ धनपुर के अन्तर्गत रान्ता गधेरा से हीत तोक तक दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त गूल पुनर्निर्माण किये जाने, विमल चन्द्र शुक्ला ग्राम नागजगई ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन कार्डो की जांच व सामान्य वर्ग के पात्र लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण की सुविधा और मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग जो वर्ष 2013 की आपदा के समय लाइफ लाइन रही है के सुधारीकरण, नागेन्द्र ग्राम उछोला ने छेनागाड से उछोला मोटरमार्ग, श्रीमती राजेश्वरी देवी ग्राम कमेडा ने विगत 18 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण शौचालय के दिवार क्षतिग्रस्त होने, दयाल सिंह ग्राम परकण्डी ने ग्राम नाकोट (बनियाडी) अगस्त्यमुनि में स्थित भवन का प्रतिकर प्रदान, रमेश सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम लदोली ने हरियाली मार्ग पर प्रतिक्षालय निर्माण, दीपक सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम क्यूडी ने ग्राम पंचायत क्यूडी मलांस में अत्यधिक वर्षा के कारण सम्पर्क मार्ग व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने, जगदीश प्रसाद भट्ट ग्राम पुजार गांव ने मयाली रणधार गोरपा दोणी नामी तोक में 12 किमी पर भूधंसाव होने की शिकायत दर्ज की।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा, तहसीलदार रुद्रप्रयाग किशन गिरी, तहसीलदार ऊखीमठ जयबीर राम बधाणी, तहसीलदार जखोली, शालिनी मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएसदानू सहित अन्य अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top