उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग- वीकेंड पर देहरादून के पर्यटक स्थलों के लिए नई गाइड लाइन जारी, दुपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक..

बिग ब्रेकिंग- वीकेंड पर देहरादून के पर्यटक स्थलों के लिए नई गाइड लाइन जारी, दुपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक..

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वीकेंड पर जुट रही भीड़ को रोकने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने नई गाइड-लाइन जारी कर दी है। देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने वीकेंड पर मसूरी में दुपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मसूरी, सहस्रधारा व गुच्चुपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब व झरनों में पर्यटकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही पहले की तरह मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व होटल बुकिंग के दस्तावेज दिखाने अनिवार्य रहेगी।

 

जिलाधिकारी का कहना हैं कि यह व्यवस्था व नियम शनिवार की सुबह से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेगी। हाईकोर्ट के आदेश पर नैनीताल में वीकेंड पर दुपहिया के प्रवेश पर पिछले हफ्ते ही रोक लगा दी गई थी। अब इस वीकेंड के लिए नए नियम जारी करते हुए जिलाधिकारी ने दुपहिया से प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। आपातकालीन स्थिति में ही उपरोक्त शर्तों के बिना देहरादून से मसूरी जाने दिया जाएगा। मसूरी के स्थानीय निवासी अपना पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top