उत्तराखंड

आज बाहर जाने से पहले देहरादून वाले जरूर पढ़िए रूट प्लान..

आज बाहर जाने से पहले देहरादून वाले जरूर पढ़िए रूट प्लान..

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित समेत तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी। प्रधानमंत्री के दून दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। आप भी घर से बाहर निकलते वक्त ट्रैफिक प्लान का ध्यान रखें। परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेंगी। साथ ही सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा, इन्हें भी आराघर और बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा। बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन घंटाघर, तहसील चौक की ओर से भेजे जाएंगे। ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर की ओर भेजे जाएंगे।

परेड ग्राउंड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक और सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा। पार्किंग के लिए नानकसर गुरुद्वारा, बन्नू स्कूल ग्राउंड, न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउंड, महिन्द्रा ग्राउंड, ओएनजीसी ग्राउंड, हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक, दून क्लब, रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड में व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, बिंदाल पुल तिराहा, सहारनपुर चौक और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग में बैरियर की व्यवस्था की गई है। विक्रमों और सिटी बसों के लिए भी रूट डायवर्जन व्यवस्था बनाई गई है। रायपुर रूट के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से, धर्मपुर रूट के विक्रम आराघर टी जंक्शन से, आईएसबीटी रूट के वाहन रेलवे गेट से और प्रेमनगर रूट के विक्रम बिन्दाल तिराहा से वापस कर दिये जाएंगे।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top