स्थानीय खेल

आज होगा देवली भणिग्राम में ल्वाणी और लमगौंडी का फाइनल मुकाबला,सामजिक कार्यकर्ता पशुपति नाथ बगवाड़ी रहेंगे मुख्य अतिथि  

स्व अवधेश मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब ल्वाणी और 11 बफोर्स क्लब लमगौंडी में होगा फाइनल मुकाबला….

विजेता को 51 हजार उप विजेता को 25 हजार और ट्राफी क्लब द्वारा प्रदान की जाएगी..

सामजिक कार्यकर्ता पशुपति नाथ बगवाड़ी रहेंगे मुख्य अथिति

पूर्वान्ह 11 बजे से प्रतियोगिता का फाइनल मैच..

कुलदीप बगवाड़ी

गुप्तकाशी । दीपक मेमोरियल क्लब देवली भणिग्राम के ग्राउंड में रविवार को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल स्व अवधेश मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब और रुद्राक्ष स्पोर्ट्स क्लब लमगौंडी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रुद्राक्ष स्पोर्ट्स क्लब लमगौंडी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 75 रन बनाए। पहले ओवर से बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए मैदान के चारों तरफ आकर्षण शाट्स लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे स्व अवधेश मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब ल्वाणी की टीम ने शुरुआत धीमी रही और २ ओवर में २ रन पर २ विकेट खोये,   ल्वाणी की टीम ने दबाव में होने के बाद भी निर्धारित रन रेट को बनाए रखा, और ९ ओवर में ही लक्ष्य पार कर दिया ,

दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 बफोर्स क्लब लमगौंडी और अवस्थी मेडिकोच लमगौंडी के बीच खेला गया, जिसमे 1 बफोर्स क्लब लमगौंडी ने शानदार जीत हासिल करके फाइनल मुकाबले में जगह बनायी,आज  पूर्वान्ह 11 बजे से प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।

 

 

आयोजन समिति के कार्यकर्ता विवेक तिवारी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि  सामाजिक कार्यकर्ता पशुपति नाथ बगवाड़ी , ग्राम प्रधान देवली भणिग्राम ज्योति सेमवाल , क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजना शुक्ला  समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।

आयोजन समिति के अध्क्षय  किशोरी लाल तिवारी बताते है की दीपक मेमोरियल क्लब देवली भणिग्राम को गांव की सभी सम्मानित जनता का विशेष सहयोग मिला है गांव के हर वर्ग का सहयोग किसी ना किसी प्रकार से दीपक मेमोरियल क्लब को प्राप्त हुआ है चाहे बाउंड्री पर खड़े नने मुन्ने बच्चों का हो या विकेट के पीछे अंपायर हो या बुक स्कोरर हो या माइक्रो फ़ोन पे कमेंट्री में हो,  युवा साथियो और गांव के बड़े बुजुर्गों का, क्लब  शुक्रगुजार है आपने इस प्रकार एकता दिखा कर सफल आयोजन में हिस्सेदारी की है, और साथ ही धन्यवाद क्षेत्र के सभी युवा ऊर्जावान साथियों का जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर क्लब को दिया…

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top