उत्तराखंड

वित्त मंत्री प्रकाश पंत की बेटी ने ली अफ़सर की उपाधि

प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त की बेटी नमिता पन्त ने शनिवार को चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में आर्मी अफसर की उपाधि ली। इस दौरान नमिता के पिता प्रकाश पन्त, मां चन्द्रा पन्त, दादा मोहन चन्द्र पन्त, ताउ जी कैलाश पन्त और चाचा भूपेन्द्र पन्त आदि परिवार के सभी लोग इस दौरान मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ खड़कोट निवासी उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री शप्रकाश पन्त की सबसे बड़ी पुत्री नमिता पन्त ने 2012 में एलएलबी के बाद 2016 में एलएलएम किया। इसके बाद इंदौर में एसएसबी क्वालिफाई किया। पूरे देश से सिर्फ चार लड़कियों ने एसएसबी क्वालिफाई किया था। इसमें उत्तराखंड से सिर्फ नमिता का चयन हुआ है।

नमिता को सेना में जेएजी ब्रांच जज एडवोकेट जनरल में आर्मी अफसर की उपाधि मिली है। देश के गिने चुने नेताओं के बच्चे ही देश रक्षा में तैनात आर्मी में है। ऐसे में उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त की पुत्री ने आर्मी को ज्वाइन म कर युवाओं को एक नई राह दी है। वहीं महिलाओं को भी सशक्तिकरण का संदेश दिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top