उत्तराखंड

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट, 19 की मौत..

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट, 19 की मौत..

उत्तराखंड: गुरुवार को प्रदेश में 3998 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक 1564 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर 666 केसों के साथ हरिद्वार जिला रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 112, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, चंपावत में रुद्रप्रयाग में 74, टिहरी गढ़वाल में 139, उधम सिंह नगर में 523 72, नैनीताल में 434, पौड़ी में 229, पिथौरागढ़ में 38, और उत्तरकाशी में 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

 

वही 1744 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 38 हजार 10 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 6 हजार 271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26980 पहुंच गई है। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की दर बुधवार के मुकाबले कम रही। बुधवार को 35 हजार के करीब सैंपलों में 4807 पॉजिटिव मरीज मिले थे।

 

दून में 1564 लोगों में संक्रमण की पुष्टि..

अगर बात अकेले देहरादून की करे तो वह पर लगातार केस बढ़ने से हालात चिंताजनक बने हुए है। लगातार एक हजार से ऊपर रोजाना केस आ रहे हैं। देहरादून जिले में 1564 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 7815 लोगों की जांच कराई गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 46342 हो गई है। इनमें से अभी 9798 केस सक्रिय है। देहरादून में गुरुवार को 16 मौत हुई है। अब तक जिले में 1119 लोगों की मौत हो चुकी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top