उत्तराखंड

उपखंड शिक्षाधिकारी के निधन पर जताया शोक..

उपखंड शिक्षाधिकारी के निधन पर जताया शोक..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। ब्लाक ऊखीमठ में उपखंड शिक्षाधिकारी के पद पर कार्यरत 37 वर्षीय रवि कुमार के असामायिक निधन पर संपूर्ण शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई है। ब्लाक ऊखीमठ के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वह वर्ष 2015 में ऊखीमठ में उप शिक्षाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वह पिछलेे दो माह से अव्स्थ्य चल रहे थे। जिसका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार को अंतिम सांस ली।

 

ऊखीमठ के एसडीएम जितेन्द्र वर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग नेे एक कर्तव्य निष्ठ एवं होनहार अधिकारी खो दिया है। जो विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक जताने वालों में प्रभारी खंड शिक्षााधिकारी देवेन्द्र खत्री, नरेन्द्र सिंह नेगी, दिवाकर भटट, गजेन्द्र करांसी, वीरेन्द्र कठैत, मगनानंद भटट, देवेश भटट, देवानंद गैरोला, शिव सिंह पंवार, भूपेन्द्र राणा, राकेश शुक्ला, मनोज शर्मा, देवेन्द्र बजवाल, स्वामी पणमानंद विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अनीता, लखपत सिंह राणा, प्रदीप सेमवाल, लक्ष्मण सिंह नेगी सहित अन्य थे। uknewsnetwork परिवार अपने सभी पाठकों और टीम की और से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top