उत्तराखंड

केन्द्र की ओर से गरीब वर्ग के लिए संचालित की जा रही योजनाएं: चौधरी

केन्द्र की ओर से गरीब वर्ग के लिए संचालित की जा रही योजनाएं: चौधरी

लाभार्थी धनराशि का सदुपयोग कर आवास तैयार करें: गोयल..

पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र..

रुद्रप्रयाग। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक भरत सिंह चौधरी व जिलाधिकारी मनुज गोयल ने योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। साथ ही बधाई देते हुए यथाशीघ्र आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने की अपील की। विकास भवन सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री चौधरी ने उपस्थित पात्र लोगों को योजना की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हर जनपद में गरीब, असहाय, वंचित व पिछड़े वर्ग के लिए यह योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में अभी करीब पांच हजार लोग इस योजना के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं। इसलिए जिन लोगों को आवास के लिए पहली किश्त आवंटित हुई है, वे यथाशीघ्र कार्य शुरू करें। ताकि आवास जल्द तैयार हो सके। साथ ही प्रतीक्षा में चल रहे लोगों की सूची भी केंद्र सरकार को भेजी जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि पात्र लोगों को पहली किश्त का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों से जारी हुई धनराशि का सदुपयोग करने की अपील करते हुए अगले तीन माह अंतर्गत आवास तैयार होने की आशा जताई। बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कुटीर ज्योति व उज्जवला गैस कनैक्शन से भी लाभान्वित किया जाएगा। वहीं मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि दूसरी किश्त का भुगतान छत डालने तथा तीसरी व अंतिम किश्त का भुगतान आवास व शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने पर किया जाता है। इससे पूर्व परियोजना निदेशक रमेश चंद्र ने वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 के लक्ष्य सहित आवास बनाए जाने के लिए मानक, ब्लाॅकवार लाभार्थियों की संख्या, बैंक के माध्यम से निम्न ब्याज दरों पर उपलब्ध होने वाले ऋण आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना अर्थशास्त्री एमएस नेगी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मोहित डबराल, पूर्ति अधिकारी बचन सिंह रावत सहित विकास खंड ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि व जखोली के लाभार्थियों सहित ग्राम्य विकास विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top