उत्तराखंड

हरिद्वार में अचानक बरसाती पानी के तेज बहाव में बही दो कार..

हरिद्वार में अचानक बरसाती पानी के तेज बहाव में बही दो कार..

उत्तराखंड: प्रदेश  में जगह जगह भारी बारिश हो रही है। अगले 5 दिन के लिए मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच हरिद्वार से एक खबर सामने आयी हैं। यहां आधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया। उफान इतना तेज था कि देखते ही देखते नदी का पानी दो कारों को बहा कर ले गया। पुलिस के अनुसार प्रदीप रमोला निवासी टिहरी गढ़वाल अपने ससुर का अंतिम संस्कार करने हरिद्वार आए थे। प्रदीप ने अपनी कार श्मशान घाट के पास सूखी नदी में खड़ी की थी।

 

बारिश के दौरान जंगल की तरफ से अचानक बरसाती पानी का तेज बहाव आने पर कार बह गई। गनीमत रही कि कार में कोई मौजूद नहीं था। कार बहकर हरकी पैड़ी से गुजरने वाली जलधारा में पहुंच गई है। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना हैं कि अचानक आई बारिश के कारण सूखी नदी में जलस्तर बढ़ गया था। इस वजह से वहां खड़ी दो गाड़ियां बह गईं। पुलिस ने कहा कि दोनों कार के मालिक अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट आए थे। जैसे ही जलस्तर कम होता है वैसे ही दोनों गाड़ियों को निकाल लिया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top