उत्तराखंड

गांवों के विकास में युवाओं से सहयोग का आहवान..

ब्लाॅक प्रमुख ने सौंराखाल व जवाड़ी में बांटी खेल और कीर्तन सामग्री..

जखोली:  ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने विकासखंड जखोली की न्याय पंचायत सौंराखाल व जवाड़ी की विभिन्न ग्राम पंचायतों में महिला मंगल दल को कीर्तन सामग्री व युवक मंगल दल को क्रिकेट किट वितरित किए हैं। इस अवसर पर प्रमुख ने युवाओं से ऊर्जावान बनकर गांवों के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करने की अपील की, जिससे गांव का विकास युवा एवं महिलाओं की बेहतर सोच के साथ किया जा सके। बुधवार को प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने न्याय पंचायत जवाड़ी की ग्राम पंचायत रौठिया,दरमोला,सेमलत्ता व जवाड़ी के साथ ही न्याय पंचायत सौंराखाल की ग्राम पंचायत सौंराखाल, कफना, तिमली, सौंदा, मोसड़, बांसी, खरगेड़ व माथगांव में प्रत्येक महिला मंगल दल को कीर्तन सामग्री व युवक मंगल दल को क्रिकेट किट वितरित किए हैं।

 

इस अवसर पर प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रत्येक गांव में भ्रमण कर महिला एवं युवकों से ग्रामीण विकास मे सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से ग्रामीण विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गांव में युवा कोरोना संबंधी जागरूकता, सफाई अभियान सहित ब्लाॅक से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी एसएम शुक्ला, कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल, क्षेपंस भ्यूंता अजय पुण्डीर, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा, रवींद्र शाह, संगीता डोभाल, ममंद अध्यक्ष अरुणा नेगी, देवेंद्र धनाई, मनीष रौतेला, संजय सिंह, सूरज पंवार आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top