उत्तराखंड

ऋषिकेश और कोटद्वार को नगर पालिका से नगर निगम का दर्जा

कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फ़ैसले
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अहम फ़ैसले लिए गए।

1-जिला स्तरीय प्राधिकरण गठन करने पर कैबिनेट की सहमति। 200 मीटर के दायरे को छोड़कर होगा निर्माण।

2-केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो में कैबिनेट ने समिति बनाने पर दी सहमति। सीएम की अध्यक्षता में बनेगी समिति।
समिति केदारनाथ में हुए कार्यो की समीक्षा करेगी। जिंदल ग्रुप करेगा केदारनाथ में निर्माण कार्य।

3-विधायक निधि से होने वाले कार्य की सिंगल प्रोजेक्ट कास्ट की सीमा को बढ़ा कर 10 लाख की जगह 25 लाख की गई है।

 

4- 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक त्रिवेंद्र सरकार का शीतकालीन सत्र गैरसैण में होगा।

5-ऋषिकेश और कोटद्वार को नगर पालिका से बदल कर नगर निगम का दर्जा दिया गया ।

6- राज्य में आपदा से प्रभावित गांव और परिवारों को भवन निर्माण के लिए 4 लाख देने पर सहमति।

7- उपखनिज में ई-टेंडरिंग प्रकिया को मिली मंजूरी। खड़िया को ई-टेंडरिंग से बाहर रखा गया है।

8-अवस्थापना विकास निगम में पदों को भरने की बनी सहमति। महाप्रबंधक एक, उप महाप्रबन्धक दो,
परियोजना महाप्रबन्धक के दो पदों समेत 47 पदों को भरने पर बनी सहमति।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top