उत्तराखंड

सीएम तीरथ का बड़ा बयान, तीसरी लहर में जरूरत पड़ी, तो CM आवास को बनाएंगे कोविड अस्पताल..

सीएम तीरथ का बड़ा बयान, तीसरी लहर में जरूरत पड़ी, तो CM आवास को बनाएंगे कोविड अस्पताल..

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए एक बड़ा बयान दिया है। सीएम रावत का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को लिए उत्तराखंड हर तरह से तैयार है। तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तराखंड के पास पर्याप्त संसाधन हैं और अगर जरूरत पड़ती है तो सीएम आवास को भी कोविड अस्पताल बना दिया जाएगा। यह सच है कि कोविड की तीसरी लहर जल्द ही भारत में दस्तक देगी। कोरोना के नए म्यूटेंट डेल्टा की भारत में एंट्री होने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सूचित कर दिया है।

भारत के 3 राज्यों में इस म्युटेंट के तीन केस पाए जा चुके हैं जिसके बाद सभी राज्य अलर्ट हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर के पहले महीने में तीसरी लहर भारत में दस्तक देगी। यह तीसरी लहर पहले से भी अधिक संक्रामक और खतरनाक बताई जा रही है। पिछली लहर में लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम हुआ था। अब यह लहर लोगों के ऊपर क्या असर डालती है यह तो वक्त आने पर पता लगेगा मगर सभी राज्य सरकारें तीसरी लहर से निबटने के निरंतर प्रयास कर रही है ताकि राज्य में कम से कम नुकसान हो।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top