देश/ विदेश

बैंकों में तीन घंटे ही होगा काम-कर्मचारी संघ..

बैंकों में तीन घंटे ही होगा काम-कर्मचारी संघ..

देश-विदेश: कोरोना की वजह से पूरे देश में हाहाकार मची हुई है, ऐसे में अब भी बैंक कर्मियों को लगातार दफ्तर जाना पड़ रहा हैं। कई राज्यों में बहुत बैंक कर्मियों की मौत भी हो गयी हैं जिसकी वजह से बैंकों के कर्मचारी संघों की मांग है कि बैंकों को सिर्फ 3 से 4 घंटे के लिए खोला जाये। आपको बता दे कि बैंकिंग को भी जरूरी सेवाओं में शामिल किया गया है, जिसके बाद उन इलाकों में भी बैंक कर्मियों को ऑफिस जाना पड़ता है, जहां लाॅकडाउन लगा होता हैं। बैंक कर्मचारियों के महासंघ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने इस बात पर चिंता जताई है कि बैंक शाखाएं कोरोना की हाॅटस्पाॅट बनती जा रही हैं। UFBU बैंकों के 9 यूनियन का महासंघ हैं।

 

यूनियन ने मांग की है कि जब तक हालात नहीं सुधरते तब तक बैंकों में जरूरी सेवाएं ही जारी रखी जाएं और साथ ही काम की अवधि रोज 3 से 4 घंटे की कर दिए जाएं। बैंक यूनियनों ने बैंकिंग इंडस्ट्री के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) से मांग की है कि कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए यह जरूरी है कि बैंक सिर्फ 3 से 4 घंटे के लिए खोले जाएं। UFBU ने वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशीष पांडा और इंडियन बैंक एसोसिएशन को लेटर लिखकर यह मांग की हैं।

 

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के चेयरमैन राज किरण राय ने भी यह स्वीकार किया है कि जिन शाखाओं में लगातार ग्राहक आ रहे हैं और काउंटर पर ज्यादा संपर्क होता है, उनके कोरोना हब बनने की आशंका बनी हुई हैं।  यूनियन का यहा भी कहना हैं कि हर जगह कुछ ऐसे क्लस्टर बैंक शाखाओं की पहचान की जाए जहां ग्राहकों को ज्यादा पड़ता हैं। वहां बैंक कर्मचारियों की रोटेशन पर ड्यूटी लगाई जाये।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top