उत्तराखंड

चमोली-जोशीमठ के बीच एनएच की लापरवाही पर बद्रीनाथ विधायक ने की सीएम से शिकायत..

चमोली-जोशीमठ के बीच एनएच की लापरवाही पर बद्रीनाथ विधायक ने की सीएम से शिकायत..

उत्तराखंड: चमोली से जोशीमठ के बीच सडक चौड़ीकरण कार्य में हो रही लापरवाही के कारण आये दिन दुघटनाऐं हो रही हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से शिकायत की है, और एनएचडीसीएल द्वारा चमोली से जोशीमठ के बीच हो रहे सडक चौड़ीकरण के कार्यो की गुणवत्ता और मानक पर भी सवाल उठाये हैं। चारधाम परियोजना निर्माण कार्य के दौरान निर्माणदायी संस्था द्वारा कई जगहों पर बिना साइन बोर्ड लगाये कार्य किया जा रहा है और जानलेवा स्पाॅट तैयार हो गये हैं, कुछ समय पहले पीपलकोटी के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता व बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष मोहन थपलियाल और एक अन्य व्यक्ति की भी कार दुर्धटना में मौत हो गई थी जिसमें भी प्रथम दृष्टया यही देखने को मिला कि सडक चौड़ीकरण के कार्य के दौरान लापरवाही थी।

 

18 अप्रैल 2021 रविवार को पाखी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और बाप बेटे सहित पांच लोग काल के गाल में समा गये, दुर्घटना ग्रस्त स्थल पर देखने में मिला कि किस तरह से एनएचडीसीएल ने जान लेवा स्पाॅट तैयार किये हैं, और लापरवाही ऐेसी की इस तरह की घटनाओं को अंजाम मिल रहा है, मृतकों के परिजनों द्वारा निर्माणदायी संस्था के साथ साथ शासन और प्रशासन पर सवाल उठाये हैं। बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ने बताया कि एनएच की लापरवाही को कतई भी माफ नहीं किया जायेगा। सभी जगहों पर मानक और गुणवत्ता की जांच की जायेगी जिसको लेकर सरकार को पत्र भेजा गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top