उत्तराखंड

उत्तराखंड में अनाथ बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनवाएगी सरकार..

उत्तराखंड में अनाथ बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनवाएगी सरकार..

जुलाई में आयोजित होगा राज्य स्तरीय चिंतन शिविर..

 

 

 

 

 

 

प्रदेश के अनाथालयों में रह रहे बच्चों के आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड सरकार बनायेगी। इसके लिए जल्द ही बाल विकास विभाग और खाद्य आपूर्ति के साथ सचिव स्तरीय वार्ता के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

 

उत्तराखंड: प्रदेश के अनाथालयों में रह रहे बच्चों के आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड सरकार बनायेगी। इसके लिए जल्द ही बाल विकास विभाग और खाद्य आपूर्ति के साथ सचिव स्तरीय वार्ता के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सभागार देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली।

 

आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने राज्यभर के अनाथालयों में रह रहे हजारों बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ.रावत ने अधिकारियों को स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम जारी रखने के निर्देश दिए। कहा कि कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारी जिला चिकित्सालयों से लेकर ब्लॉक स्तर के चिकित्सालयों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लेंगे, जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

मंत्री का कहना हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक मजबूत करने के मकसद से जुलाई में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले अनुभवी लोगों के साथ मंथन किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top