उत्तराखंड

डीएम के आदेश पर योजना को किया ठीक…

डीएम के आदेश पर जल संस्थान विभाग के कर्मचारियों ने….

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर जल संस्थान विभाग के कर्मचारियों ने गुप्तकाशी पेयजल योजना की सफाई कर लीकेज पाइप लाइन को ठीक किया। अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने पेयजल पाइप लाइन योजना को सही करने के लिए विभाग को निर्देश दिए थे। इस पेयजल स्रोत पर बरसात के समय में भी पानी साफ रहता है।

इसका कारण यह है कि स्रोत के ऊपरी हिस्से में न तो कोई बस्ती है और न ही भूस्खलन होता है। इसके अलावा स्रोत के ऊपरी भू-भाग में मोटर मार्ग निर्माण कार्य भी नही होने से यहाँ का पानी साफ रहता है। वर्ष 1975 में कुल 945 आबादी के लिए इस योजना का निर्माण हुआ था, जबकि अब गुप्तकाशी की जनसंख्या करीब 4500 है। उन्होंने बताया कि इस योजना व फिल्टर प्लांट के उच्चीकरण के लिए उच्च अधिकारियों को डीपीआर भेजी गई है। स्वीकृत होने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे पूर्व अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ पेयजल योजना स्रोत को भी विभाग द्वारा ठीक कर दिया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top