उत्तराखंड

आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर होगी सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज..

आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर होगी सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज..

 

 

रुद्रप्रयाग। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग की नई पहल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सी-विजिल एप पर शिकायत की जा सकेगी। एप से संबंधित जानकारी को लेकर जिला आपदा कंट्रोल रूम के कार्मिकों को जिला कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सी-विजिल एप से संबंधित जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक व नोडल रमेश चंद्र ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह एप तैयार किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि इस एप की मदद से मतदाता चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से वोटिंग खत्म होने तक कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत फोटो, आडियो अथवा वीडियो के माध्यम से दर्ज करा सकता है। इसके अतिरिक्त इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी निःशुल्क सूचना अथवा जानकारी दे सकता है। वहीं सहायक नोडल मनमोहन रौतेला ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा तैयार किए गए सी-विजिल एप को अपने एंड्रायड फोन में डाउनलोड कर किसी भी समय शिकायत दर्ज की जा सकती है। आज हुए प्रशिक्षण को लेकर उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के कार्मिकों को एप से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top