देश/ विदेश

वृद्धाश्रम में रहती एक बुजुर्ग महिला ने अपने 100 वें Birthday पर किया जमकर डांस..

बुजुर्ग महिला ने

वृद्धाश्रम में रहती एक बुजुर्ग महिला ने अपने 100 वें Birthday पर किया जमकर डांस..

देश-विदेश : अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक बुजुर्ग महिला ने अपने 100 वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाया है, और इस दौरान जमकर डांस किया है. महिला के बर्थडे सेलिब्रेशन और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में महिला की फिटनेस देखकर लोग हैरान हो गए है.

वृद्धाश्रम में रहती है 100 साल बुजुर्ग महिला..

100 साल की सिल्विया ओवेन्स (Sylvia Owens) बेवर काउंटी नर्सिंग होम (Beaver County Nursing Home) वृद्धाश्रम में रहते हुए कर्मचारियों के बीच अपना जन्मदिन मनाया.

 

वॉकर के साथ महिला ने किया जमकर डांस..

नर्सिंग होम ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें बुजुर्ग महिला अपने वॉकर के साथ डांस कर रही है. महिला को खुशी से बर्थडे मनाते देख उनके आसपास मौजूद लोगों ने भी उनकी जमकर हौसला बड़ाई.

 

बुजुर्ग महिला के १०० वां जन्मदिन पर कर्मचारियों ने उन्हें सेलिब्रेट किया और बुजुर्ग महिला ने इस दौरान जमकर डांस भी किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top