उत्तराखंड

अगले 14 दिन तक फ्री में अपडेट होगा आधार कार्ड, उसके बाद देने होंगे पैसे..

अगले 14 दिन तक फ्री में अपडेट होगा आधार कार्ड, उसके बाद देने होंगे पैसे..

 

 

उत्तराखंड:  UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को लेकर जरूरी सूचना दी गई है। जी हां अगर आपने 10 साल पहले आधार कार्ड को बनवाया है तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है। UIDAI के अनुसार जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है उन्हें अनिवार्य रूप से इसे अपडेट करा लेना चाहिए। इसके लिए UIDAI 14 दिसंबर तक का समय तय किया गया है।

जानकारी के अनुसार UIADI 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करेगा। अगर कोई 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड को अपडेट कराता हैं तो इसका चार्ज देना होगा। अगर इस तय सीमा के बाद आधार कार्ड अपडेट कराया जाता हैं तो इसके लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि आधार सेंटर पर जाकर या फिर खुद से आनलाइन आधार को अपडेट करा सकते हैं।

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डेटा, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जैसे जरूरी जानकारी देनी होगी। आपको बता दें कि आप आधार की कई सारी डेमोग्राफिक डेटा को खुद से आनलाइन अपडेट कर सकते हैं लेकिन कई ऐसी चीजे भी हैं जिनके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा। जैसे Iris या फिर बायोमैट्रिक डेटा को अपडेट करना।

ऐसे कर सकते है खुद अपडेट

1- मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

2-अब आपको अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3- अब आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा

4- जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटी सेंड किया जाएगा।

5-अब आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

6- अब आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

7- सभी प्रूफ अपलोड करने के बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

8- अब आपको एक रिक्वेस्ट नंबर दे दिया जाएगा इससे आप अपडेट का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top