उत्तराखंड

झारखंड के 9 मजदूर उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा में हुए गायब…

झारखंड के 9 मजदूर उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा में हुए गायब…

परिवार वालों ने प्रशासन से की तलाशने की मांग…

देश-विदेश : उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने में लोहरदगा के 9 मजदूरों के गायब होने की सूचना मिल रही है। आपदा के बाद से मजदूरों से संपर्क नहीं हो पाने के बाद उनके परिवार वाले सदमे में हैं। लापता मजूदरों के परिजनों ने लोहरदगा जिला प्रशासन को आवेदन देकर सभी का पता लगाने की मांग की है। हादसे से लापता मजदूरों के गांव में सन्नाटा हो गया है। लापता मजदूरों में दीपक उरांव, रविन्द्र उरांव, मजनू बाखला, ज्योतिष बाखला, सुनील बाखला, उरवानुस बाखला आदि शामिल हैं।

 

 

आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में रविवार को रौठी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था। इसकी वजह से ऋषि गंगा नदी में विकराल बाढ़ आ गई और भारी तबाही मच गयी। इस सैलाब में कई लोग बह गए, जिनमें से 18 के शव बरामद कर लिए गए हैं और 200 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। चमोली ज़िले के तपोवन में टनल में राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है। आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में स्निफर डॉग की मदद ले रहे हैं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top