उत्तराखंड

यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में हुई 35वीं गिरफ्तारी…

यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में हुई 35वीं गिरफ्तारी…

भर्ती घपले में जसपुर का कॉलेज मालिक गिरफ्तार..

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ा खुलासा करते हुए जसपुर के एक पैरामेडिकल कालेज के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले के अभ्यर्थियों को गाजियाबाद के फ्लैट में पेपर साल्व कराने का आरोप है। सूत्रों की बात मानें तो एसटीएफ जांच में कई राज भी खुले हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई की। आरोपी के जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेद और पैरामेडिकल के तीन कालेज हैं। एसटीएफ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, संदीप शर्मा पुत्र स्व. राजेश शर्मा निवासी जुल्हान मोहल्ला, जसपुर ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में यूएस नगर और हरिद्वार के दो दर्जन अभ्यर्थियों को लीक पेपर साल्व कराया था।

बता दे कि इस मामले में ये 35वीं गिरफ्तारी है। मास्टर माइंड मूसा पर दो लाख का इनाम पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड बताए जा रहे अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश निवासी सादिक मूसा पर डीजीपी अशोक कुमार की ओर से दो लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है। उसके साथी गाजीपुर यूपी निवासी योगेश्वर राव पर भी एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। एसटीएफ लगातार मूसा की तलाश में है। यूकेएसएसएससी परीक्षा ली मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की कस्टडी रिमांड भी एसटीएफ ने ली है। इनका सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में भी अहम रोल सामने आया है। उसी के बारे में विस्तृत पूछताछ के लिए इनकी रिमांड ली गई है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top