उत्तराखंड

तहसील दिवस में 26 शिकायतें दर्ज, चार का निराकरण..

तहसील दिवस में 26 शिकायतें दर्ज, चार का निराकरण..

रुद्रप्रयाग। तहसील सभागार ऊखीमठ में आयोजित तहसील दिवस में 26 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतें सम्बन्धित विभागों को निस्तारण के लिए प्रेषित की गयी। तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी परमानन्द की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट् ने पीएमजीएसवाई के विरोली-बुरूवा मोटरमार्ग का काश्तकारों को मुआवजा न मिलने, एडवोकेट नागेन्द्र राणा, विपिन तिवारी, सुरेन्द्र राणा ने निर्माणाधीन तौणीडाली-काकडागाड मोटरमार्ग का ग्रामीणों को मुआवजा न मिलने, सुरक्षा दीवारों का निर्माण करने, मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने तथा डामरीकरण करने की मांग की।

 

प्रदीप कुमार ने पठाली गांव में पेयजल संकट गहराने की शिकायत की। प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने बीएसएनएल सहित निजी कम्पनियों की नेटवर्क सेवा बार-बार बाधित होने की शिकायत की। प्रधान पाली सरणा प्रेमलता ने गांव को यातायात से जोड़ने की मांग की। प्रधान उनियाणा महावीर पंवार ने पीएमजीएसवाई के ऊखीमठ- उनियाणा-अकतोली मोटरमार्ग के जानलेवा होने की शिकायत की। प्रधान उषाडा कंुवर सिंह बजवाल ने गांव के ऊपरी हिस्से में जल मोड नाली निर्माण की मांग की। इस मौके पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी, बीरेंद्र भण्डारी, सन्दीप बेंजवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top