उत्तराखंड

22 हजार भर्तियों के प्रस्ताव के बाद कई विभागों में वर्षों बाद सामने आए हैं रिक्त पद…

22 हजार भर्तियों के प्रस्ताव के बाद कई विभागों में वर्षों बाद सामने आए हैं रिक्त पद..

उत्तराखंड: विभिन्न सरकारी विभागों में 22 हजार पदों पर भर्तियां करने के लिए सरकार का दबाव अधिकारियों का सिरदर्द बना हुआ है। तमाम ऐसे विभाग हैं, जिनमें लंबे समय बाद रिक्त पदों का पता चला है। अब सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती निर्धारित समय के भीतर इन विभागों में रोजगार के रास्ते खोलना है। आपको बता दे कि शहरी विकास, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग सहित तमाम ऐसे विभाग हैं, जिनमें लंबे समय से समूह ग के पदों पर भर्तियां नहीं हुई हैं। साल दर साल यहां पद खाली होते जा रहे हैं।

 

ऐसे में विभागों के लिए सबसे बड़ी चुनौती कुल रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव तैयार करना है। सरकार का लगातार दबाव इस बात पर है कि जल्द संबंधित भर्ती एजेंसी के पास प्रस्ताव (अधियाचन) भेजा जाए। अब इस प्रस्ताव को तैयार करने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। एक अधिकारी का कहना हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी भर्तियों का रोस्टर और बैकलॉग के पदों को देखने में आ रही है। इस पर उन पदों के लिए अर्हता व अन्य योग्यताओं को लेकर भी परेशानी कम नहीं है।

 

किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती..

1-विद्यालयी शिक्षा – 5499 पद

2-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य – 2918 पद

3-वन – 2560 पद

4-ऊर्जा- 2021 पद

5-चिकित्सा शिक्षा – 1968 पद

6- पुलिस- 1530 पद

7-राजस्व – 789 पद

8-शहरी विकास – 872 पद

9-उच्च शिक्षा – 698 पद

10-सिंचाई – 786 पद

11-पशुपालन – 300 पद

12-कृषि – 470 पद

13- ग्राम्य विकास – 474 पद

14-लोक निर्माण विभाग -312 पद

15-पंचायतीराज – 353 पद

16-उद्यान – 314 पद

17-खाद्य संरक्षा एवं दवा नियंत्रण – 46 पद

18-पेयजल – 100 पद

19-समाज कल्याण – 103 पद

20-जनजाति कल्याण – 155 पद

21-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति – 182 पद

किसके कितने पद..

कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, नलकूप मिस्त्री, नलकूप चालक, प्रारूपकार – 2519 पद

नर्सिंग अधिकारी, लैब असिस्टेंट, चिकित्सा अधिकारी, एक्सरे टेक्नीशियन- 4260 पद

पटवारी, लेखपाल, अमीन- 754 पद

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन – 1613 पद

सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक- 635 पद

कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अधिशासी अधिकारी -791 पद

प्रवक्ता, सहायक अध्यापक, असिस्टेंट प्रोफेसर – 5307 पद

कांस्टेबल, प्लाटून कमांडर -1021 पद

वन आरक्षी, वन दरोगा, वन क्षेत्राधिकारी – 2224 पद

छह माह में भर्तियां नहीं तो नोटिफिकेशन तो आएंगे..

सरकार जिस हिसाब से दबाव बनाकर विभागों से प्रस्ताव तैयार करा रही है, उस हिसाब से उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग के पास अगले एक से डेढ़ माह में ज्यादातर प्रस्ताव आ जाएंगे। चूंकि एक भर्ती को पूरा करने में कम से कम एक से डेढ़ साल का समय लगता है, लिहाजा उम्मीद यह जताई जा रही है कि ज्यादातर पदों के लिए भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी हो जाएंगे। विभागों से तेजी से अधियाचन आ रहे हैं। अभी तक करीब 2000 पदों के लिए अधियाचन आ चुके हैं। इनका अध्ययन किया जा रहा है। इसके बाद भर्तियों के नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top