उत्तराखंड

तहसील दिवस ऊखीमठ में 15 फरियादियों ने कराई शिकायत दर्ज

पांच शिकायतों का मौके पर ही हुआ निराकरण
रुद्रप्रयाग। तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में 15 शिकायतें दर्ज हुई। पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष दस शिकायतों को संबंधित विभागों 15 दिन के अंतर्गत निस्तारित के आदेश दिये गये। तहसीलदार जयवीर राम बधाणी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में वन पंचायत सरपंच डुंगर सेमला देवेन्द्र सिंह ने डुंगर-सेमला-पलद्वाड़ी मोटरमार्ग के मिलान की मां की। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता 2012 से वर्तमान समय तक इस मोटरमार्ग को जोड़ने की मांग कर रही है। जिस पर वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी महिपाल सिंह सिलोड़ी ने बताया कि उक्त मोटरमार्ग की फाइल विभागीय उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। नागजगई के विमलचन्द्र शुक्ला ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की और निर्माणाधीन आॅलवेदर रोड़ का मलबा मंदाकिनी नदी में डालने की शिकायत दर्ज की।

पूर्व प्रधान जालमल्ला त्रिलोक सिंह रावत ने हाईस्कूल जालतल्ला में अध्यापकों की तैनाती व विद्यालय में भवन न होने की शिकायत दर्ज की। जिस पर प्रभारी खण्ड शिक्षाधिकारी रघुवीर पुष्पवाण ने बताया कि जुलाई तक विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती कर दी जायेगी और भवन निर्माण कार्य योजना में रखा गया है। पठाली निवासी प्रदीप त्रिवेदी ने काकड़ागाड़-पठालीधार-तोणीडाली मोटरमार्ग का निर्माण न होने की शिकायत की। जिस पर लोनिवि के अधिकारियों ने अवगत कराया कि उक्त मोटरमार्ग की फाइल 9 मार्च को शासन से पुनः स्वीकृति के लिये भेजी गई है। उक्त फाइल पर जीएसटी लगने के कारण फाइल को दोबारा शासन को भेजना पड़ा। करोखी निवासी दिनेश रावत ने फरांेड़ा-बीचखोड़ी के मध्य मनरेगा के अंतर्गत सीसी मार्ग निर्माण की मांग की। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, रेंज अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मनोज शर्मा, संजीव, उषा सेमवाल, देवेश्वरी कुंवर, राजकुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top