मनोरंजन

कपिल शर्मा को मंहगा पड़ा सुनील ग्रोवर के साथ हुआ झगड़ा, फीस में भारी कटौती

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा को सुनील ग्रोवर के साथ हुआ झगड़ा एक बार फिर मंहगा पड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल ने कपिल शर्मा को हर एपिसोड के लिए मिलने वाली फीस में कटौती कर दी है.

आपको बता दें कि 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से एक फ्लाइट में लौटते वक्त सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो  में आना बंद कर दिया था. सुनील ग्रोवर और अली असगर के जाने के बाद से ही कपिल के शो की टीआरपी को खासा नुकसान उठाना पड़ा और वह ऑल टाइम लो पर भी चली गई थी
टीआरपी के लगातार गिरने की वजह से ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद करने की खबरें भी सामने आ रही थीं. लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब कपिल शर्मा को मिलने वाली फीस में कटौती कर दी गई है. अंग्रेजी अखबार डीएनए की रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि चैनल और कपिल शर्मा ने मिलकर फीस के मसले पर बात की है और अब कपिल शर्मा को पहले की तुलना में आधी फीस मिलेगी.

सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद से पहले कपिल शर्मा को सोनी टीवी पर हर एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपए मिलते थे. लेकिन अब इस कटौती के बाद कपिल शर्मा को एक एपिसोड के लिए 30 से 40 लाख रुपए मिलेंगे

सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े की वजह से अली असगर, सुंगधा मिश्रा ने भी खुद को कपिल शर्मा के शो से अलग कर लिया था. कपिल शर्मा की टीम का हिस्सा रहे और उनके दोस्त चंदन प्रभाकर भी इस विवाद की वजह से शो में नहीं आ रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने शो में वापस आने का फैसला किया है

‘द कपिल शर्मा शो’ में हुई ‘चंदू चायवाले’ की वापसी 

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो के फैंस के लिए सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद तीन महीने बीत जाने के बाद एक अच्छी खबर आई है. सुनील- कपिल विवाद के बाद शो से अलग हुए ‘चंदू चायवाला’ उर्फ चंदन प्रभाकर शो में वापस आ गए हैं.

‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस आने की बात चंदन प्रभाकर ने खुद बताई है. चंदन प्रभाकर ने सोनी इंटरटेनमेंट के फेसबुक पेज से लाइव के दौरान बताया कि वह शो में वापस आ रहे हैं और ‘चंदू चायवाला’ का किरदार निभाते हुए ही नज़र आएंगे. साथ ही चंदू ने बताया कि वह द कपिल शर्मा शो में शूटिंग के लिए सेट पर भी पहुंचे हैं

चंदू ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ”आपको लग रहा होगा कि मैं पिछले 3 महीने से कहां था. पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि कई बार जब कपड़ा गीला हो जाता है तो उसे भी सूखने में वक्त लगता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top