खेल

कप्तान मिताली राज ने बनाया अर्धशतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्लेयर ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90) तथा पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानिवार को मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, जिसके बाद 282 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 47.3 ओवरों में 246 रनों पर ढेर हो गई.भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. शिखा पांडे ने भी दो अहम विकेट हासिल किए, जबकि पूनम यादव एक सफलता अर्जित करने में सफल रहीं. इंग्लैंड की चार बल्लेबाज रन आउट हुईं

इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में मिताली राज ने अर्धशतक लगाकर लगातार 7 अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. जिसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है जिसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है

उन्होंने चारलेट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक पूरा किया, जो कि महिला क्रिकेट में सबसे अधिक है वो पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 47 अर्धशतक बनाए हों
इतना ही नहीं अर्धशतकों के मामले में तो मिताली भारतीय पुरूष टीम के कप्तान विराट कोहली से भी आगे हैं

जहां विराट ने अब तक खेले कुल 185 वनडे मैचों में 42 अर्धशतक जमाए हैं वहीं मिताली ने 178 मैचों में कुल 47 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं, हालांकि मिताली के नाम कुल 5 शतक शामिल हैं जबकि विराट ने वनडे क्रिकेट में कुल 27 शतक लगाए हैं

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top