उत्तराखंड

कांस्टेबल ने काम का दाम देने के बदले झाड़ा रौब…ऑडियो हुआ वायरल

एसपी रूद्रप्रयाग ने लिया एक्शन

रूद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में एक पुलिसकर्मी पर एक मोटर वर्कशाप मालिक ने 6 महीने पहले काम करवाकर पैसे देने के बदले धौंस दिखाने का गम्भीर आरोप लगाया है, पुलिसकर्मी और मोटर वर्कशाप मालिक की काॅल रिकार्डिग भी वायरल हो रही है, वहीं पूरे मामले में एसपी रूद्रप्रयाग नवनीत सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है..

रूद्रप्रयाग। पूरी घटना रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी थाने की है जहां तैनात पुलिस कांस्टेबल का पुलिस की वर्दी का रौब झाड़ने का मामला प्रकाश में आया है, गुप्तकाशी क्षेत्र के रायवाला के मधुबन चौक में मोटर वर्कशाप चलाने वाले भूतपूर्व फौजी का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने 6 महीने पहले उसकी दुकान में अपनी बाईका का टायर बदलवाया लेकिन अबतक पैसे नही दिए, और जब मोटर वर्कशाप मालिक ने पुलिसकर्मी से पैसे मांगे तो पुलिसकर्मी ने उसे धमकाया ही नही बल्कि औकात भी याद दिला दी, वहीं पूरे मामले में एसपी रूद्रप्रयाग नवनीत सिंह भुल्लर ने कड़ा एक्शन लिया है और पुलिसकर्मी को पुलिस लाईन रतूड़ा में लाईन हाजिर करने के आदेश दिए है, साथ ही पुलिस कर्मी के खिलाफ जांच भी बैठा दी है ।

गुप्तकाशी के रायवाला नाम की जगह में मोटर वर्कशाप का काम करने वाले अनिल शुक्ला का अरोप है कि गुप्तकाशी थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल रविंदर गिरी ने करीब 6 महीने पहले उसकी दुकान में आकर अपने बाईक का टायर लगवाया था, जिसका करीब 1900 रूपये का बिल था, लेकिन पुलिसकर्मी ने कई बार बोलने के बावजूद भी उसे पैसे नही दिए, तो फौज से रिटायर अनिल शुक्ला ने एक रात पुलिस कांस्टेबल को फोन किया और अपने पैसे मांगे तो पुलिसकर्मी ने मोटर वर्कशाप मालिक से ऐसी ऐसी बातें कि जिससे वो खौफ में है, दोनों के बीच जो बातचीत हुई उसकी काॅल रिकार्डिग भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, सबसे पहले आप दोनों के बीच हुई पूरी बातचीत सुनिए-

सुनिए पुलिसकर्मी का वायरल आडियो

गुप्तकाशी थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल रविंदर गिरी ही नही बल्कि गुप्तकाशी थाने में ही तैनान एक और एएसआई पर भी मोटर वर्कशाप संचालक अनिल शुक्ला ने बिना नाम बताये आरोप लगाया है कि एएसआई का नाम तो वह नही जानता लेकिन एएसआई ने भी उसकी दुकान में आकर अपनी बाईक का काम करवाया और अब पैसे देने का नाम नही ले रहा है, हांलाकि पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि वो एएसआई कौन था।

एसपी नवनीत सिंह ने लिया एक्शन

वही पूरी मामले का एसपी रूद्रप्रयाग ने संज्ञान लिया है, एसपी रूद्रप्रयाग नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि उपरोक्त कांस्टेबल को पुलिस लाईन रतूड़ा से सम्बन्ध कर लाईन हाजिर कर दिया गया है, साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी रूद्रप्रयाग को पूरे मामले की जांच सौंपी गयी है, जांच के बाद पूरे मामले में कठोर कार्यवाही की जायेगी, एसपी रूद्रप्रयाग नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी इस तरह का बर्ताव करते हुए पाया गया, उसपर आगे भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top