उत्तराखंड

विधायक निधि के कार्र्याें में गुणवत्ता का रखें ध्यान

विधायक निधि के कार्र्याें में गुणवत्ता का रखें ध्यान , जिलाधिकारी ने सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों की ली समीक्षा

रुद्रप्रयाग। सांसद एवं विधायक निधि के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने समयवद्ध, गुणावत्तापरक कार्य करने के निर्देश निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। विधायक निधि से बन रहे विद्यालय भवनों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। कहा कि भवन निर्माण में गुणवत्ता व अन्य किसी भी प्रकार की अनियमिता पाये जाने पर संबन्धित निर्माणदायी संस्था के अवर अभियन्ता को निलम्बित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने विकास भवन कार्यालय के कार्यो की मानिटरिंग निरन्तर करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। इसके साथ ही विगत वर्षो के लंबित कार्यो को डेढ़ माह में पूर्ण करने के निर्देश जिला पंचायत विभाग को दिए। इसके साथ ही वर्क आॅडर की एक-एक प्रति सर्व सम्बन्धित को देने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने गांव में होने वाले सभी कार्यो का उत्तरदायित्व ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत अधिकारी का है। इसलिए सभी कार्यो को निरन्तर मानिटरिंग व जानकारी रखने के भी निर्देश दिए जिससे कार्य समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता परक पूर्ण हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत, जिला विकास अधिकारी एएस गुंज्याल, पीईएमएस नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि इन्द्रजीत बोस, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ऊखीमठ मनोज दास, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top