उत्तराखंड

यूटीयू यौन शोषण मामला छात्राओं ने सुनाई आपबीती

यूटीयू यौन शोषण मामला छात्राओं ने सुनाई आपबीती

एक माह से टीचर कर रहा था शोषण छात्राओं ने सुनाई आपबीती , टीचर ने द्विअर्थी संवादों का इस्तेमाल किया

देहरादून : देहरादून के यूटीयू में सामने आए यौन शोषण मामले में तीनों छात्राओं ने जांच समिति के सामने आपबीती सुनाई। जांच समिति ने छात्राओं का पूरा पक्ष सुना। दूसरी ओर, आरोपी शिक्षक भी अपने परिवार के साथ जांच समिति के सामने पहुंचा था। छात्राएं जहां अपनी शिकायत पर अडिग दिखीं तो वहीं शिक्षक ने ऐसे आरोपों से इंकार किया। हालांकि मामले की जांच रिपोर्ट सोमवार को आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। बता दें, दो दिन पहले तकनीकी विवि की तीन छात्राओं ने एक टीचर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। छात्राओं का आरोप है कि वे जब भी किसी काम से आरोपी टीचर से मिलतीं थीं, वे द्विअर्थी संवाद करते थे।

घर पर पार्टी वगैरह का भी प्रस्ताव देते थे। छात्राओं का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो टीचर ने दोबारा इसी तरह के द्विअर्थी संवादों का इस्तेमाल किया। यह पिछले एक महीने से चल रहा है। उन्होंने बृहस्पतिवार को यूटीयू के कुलपति को इसकी शिकायत की। कुलपति ने पूर्व शिक्षा निदेशक वीर बहादुर बिष्ट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। शुक्रवार को मुहर्रम का अवकाश होने की वजह जांच समिति नहीं आई। शनिवार को जांच समिति के तीनों सदस्य यूटीयू पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने तीनों छात्रों से बात की। जानकारी के मुताबिक, छात्राओं ने अपनी शिकायत के अनुरूप ही आपबीती सुनाई। उनका कहना था कि उनके साथ शिक्षक ने जो व्यवहार किया है, उससे वह बेहद दुखी हैं। वहीं, आरोपी टीचर भी अपनी पत्नी के साथ जांच समिति के सामने पहुंचे। टीचर ने छात्राओं के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। आज सोमवार को मामले की रिपोर्ट आएगी।

जांच समिति ने शाम करीब पांच बजे तक दोनों पक्षों से बातचीत की है। अब मामले की पूरी जानकारी सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top