देश/ विदेश

उत्तराखंडी उत्तरायणी महोत्सव की दिल्ली में धूम….

महरौली विधानसभा में मनाया गया उत्तराखंडी उत्तरायणी मकरैणी महोत्सव.

 दिल्ली में  लगभग 120 स्थानों पर मनाया गया उत्तराखंडी उत्तरायणी महोत्सव

कुलदीप बगवाड़ी

दिल्ली : महरौली विधानसभा में पर्वतीय कला मंच द्वारा उत्तरायणी एवं मकरैणी महोत्सव का आयोजन वार्ड नंबर 2 में किया. इस मौके पर लोक कलाकारों द्वारा कुमाउंनी एवं गढ़वाली लोक गीतों की  रंगारंग प्रस्तुतिया दीं. कुमाउंनी एवं गढ़वाली गीतों की धुन पर लोग झूमने को मजबूर हो गये.इस मेले में उत्तराखंड की खास झलक देखने को मिली।

उत्तरायणी मकरैणी के नाम से प्रसिद्ध इस त्योहार में सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करने का उत्सव मनाया जाता है,आपने महाभारत में सुना होगा कि तीरों की शैय्या में जाने के बाद इच्छामृत्यु प्राप्त भीष्म कहते हैं कि वह उत्तरायण में शरीर त्यागेंगे। भारतीय संस्कृति में उत्तरायण के सूर्य के इससे बड़े महत्व का उदाहरण और क्या हो सकता है।

पर्वतीय कला मंच (रजिस्टर्ड) महरौली  की ओर से उत्तरायणी एवं मकरैणी महोत्सव का आयोजन कराया गया. महरौली विधानसभा के अलावा दिल्ली में उत्तराखंडी उत्तरायणी महोत्सव लगभग 120 स्थानों पर मनाया गया , इस मेले का आयोजन  तीसरी बार कराया गया,  विगत 2 वर्षो की भांति इस वर्ष भी उत्तरायणी मकरैणी महोत्सव का भव्यता से आयोजन किया गया, जिसमें  गढ़वाल कॉलोनी वार्ड नंबर 2 महरौली के 10000 लोग उपस्थित थे

प्रकृति के इस त्योहार में पशु पक्षी और प्रकति की पूजा करते हैं और खिचड़ी खास तौर पर इस दिन व्यंजन में  बनायीं जाती है , दिल्ली में भी अपनी संस्कृति को जिंदा रखने के उद्देश्य से जब प्रवासी लोग इस तरह के आयोजन करते हैं तो उत्तराखण्ड दिल्ली में आ जाता है।

आयोजक मंडली के सचिव नवीन सिंह  रैंस्वाल ने बताया कि 14 जनवरी,सोमबार के दिन किया गया । इससे पहले भी कई जगह इस तरह के कार्यक्रम हो चुके हैं, मगर इस बार उत्तराखण्ड से आये कलाकार संजू बिष्ट सुनील जुयाल आशा नेगी वीरेंद्र राजपूत रामकिशोर सुयाल उत्तराखण्ड के गीतों से माहौल को उत्तराखण्ड के रंग में रंग दिया .

आयोजन में विधानसभा के प्रमुख श्री एस नरेश यादव जी. एवं राघव चड्ढा जी एवं ब्लॉक प्रमुख संजय अरोड़ा जी और उनकी पूरी टीम तथा किशनगढ़ और महरौली वार्ड की निगम पार्षद श्रीमती आरती यादव  रमेश कुमार कल्लू भाई प्रम कुमार प्रेमी जी श्रीमती पुष्पा सिंह जी , सतवीर चौधरी जी पूर्व मेयर दिल्ली , श्री मनोज शर्मा जी, संयोजक फ्रेंड्स क्लब महरौली . श्री महेंद्र चौधरी पूर्व प्रत्याशी महरौली एवं श्री पीसी नैनवाल (पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड ) श्री हरीश अरोड़ा जी रामा ड्रैमेटिक क्लब प्रधान  और  महरौली विधानसभा के सभी गणमान्य और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दी,

पर्वतीय कला मंच के अध्यक्ष श्री एसएन जोशी जी एवं संस्था की फाउंडर रोशनी चमोली के अनुसार यह हमारा धार्मिक आस्था का कार्यक्रम है यह पूर्णतः गैर राजनीतिक है  इसीलिए संस्था के पदाधिकारियों ने समाज के सभी प्रतिष्ठित लोगों को न्योता दिया है  संस्था की कर्मठ और जुझारू महिला साथी कमला नेगी गीता बलोदी मीरा रावत जी के संरक्षण में 500 महिलाओं की कलश यात्रा का भव्य आयोजन भी गौशाला मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक किया गया जिसमें उत्तराखंड की वेशभूषा में सैकड़ों बच्चे और महिलाएं भाग लिया .

पर्वतीय कला मंच मंडली मण्डली के संस्थापक श्री बीडी जोशी , राज आनंद सेमवाल जी, राजेंद्र सेमवाल , प्रकाश सुंद्रियाल जी श्री चंदन सिंह रावत  श्री हरीश शर्मा ,हीरा सिंह राणा ,गोपाल मेहता , नवीन सिंह रैंस्वाल जी, अध्यक्ष सं न जोशी ,महासचिव श्री नरेंद्र सिंह रावत जी
सचिव श्री आरव जोशी जी उपाध्यक्ष श्री बाल किशोर जी सांस्कृतिक सचिव श्री घनश्याम रावत जी और कोषाध्यक्ष श्री गोधन रौतेला , किशोर भटट, चंदन मेहता , यतीश , प्रेम आर्य जी ने अन्य कार्यकरतो ने बढ़ चढ़कर हिंसा लिया तथा आयोजन को सफल बनाया…

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top