उत्तराखंड

उक्रांद ने बीस हजार नये सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य..

संगठन का विस्तार करते हुए सौंपी जिम्मेदारी..

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रान्ति दल ने संगठन की मजबूती को लेकर कवायद शुरु कर दी है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिला संगठन का विस्तार करते हुए आगामी दो माह में रुद्रप्रयाग की दोनो विधानसभा क्षेत्रों में बीस हजार नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यहा आहूत उत्तराखंड क्रान्ति दल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में दल के भावी कार्यक्रम सहित संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल ने संगठन की मजबूती के लिए जनपद कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी, जिसमें अभी हाल ही में दल में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को भी जिला संगठन के पदों पर जिम्मेदारी दी गई।

जिला संगठन का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर सुभाष मोंगा, चन्द्रमोहन गुंसाई, सीमा चैहान, युवा नेता मोहित डिमरी, हर्षपति रतूड़ी को जिम्मेदारी दी गई। महामंत्री पद पर पूर्व सैनिक राय सिंह रावत व बुद्धि बल्लभ मंमगाई को विस्तार में जगह दी गई, अशौक चैधरी को जिला प्रवक्ता सहित नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग का प्रभारी व झिंक्वाण को अनुशासन समिति के अध्यक्ष के साथ तिलवाड़ा नगर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया। प्रवीन चैधरी को सांगठनिक विकासखण्ड रुद्रप्रयाग अध्यक्ष, सचिव पद पर देवेन्द्र जग्गी, सदेश भट्ट व महेशानंद भट्ट, लक्ष्मण सिंह विजल्वाण, संगठन मंत्री सुजान सिहं रावत, विक्रम सिहं नेगी को बनाया गया।

 

 

बैठक के अंत में दल के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी व युवा नेता मोहित डिमरी के दादा ब्रहमानंद डिमरी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई। बैठक मे केन्द्रीय उपाध्यक्ष अवतार सिंह राणा, केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली, संगठन मंत्री मुकेश डोभाल, जिला उपाध्यक्ष जितार सिहं जगवाण, विक्रम सजवाण, महामंत्री बलबीर चैधरी, युवा उक्रांद महामंत्री सुबोध नौटियाल, युवाध्यक्ष दिनेश बत्र्वाल आदि उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top