उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स प्रमोशन की परीक्षाओं का परिणाम हुआ घोषित..

उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स प्रमोशन की परीक्षाओं का परिणाम हुआ घोषित..

उत्तराखंड : उत्तराखंड पुलिस विभाग के रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा परिणाम का आखिरकार रिजल्ट घोषित कर दिया है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ये परीक्षा परिणाम घोषित किये हैं. पुलिस परीक्षा परिणाम uttarakhandpolice.uk.gov.in की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.

 

 

बता दें कि बीते 21 फरवरी 2021 को उत्तराखंड पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल से दरोगा बनने और कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने के लिए रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में आयोजित की गई थी. जिसके आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं.

 

 

 

बता दें उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी व आईआरबी संवर्ग के कर्मियों की रैंकर्स उप निरीक्षक व प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) पदोन्नति परीक्षा के कुल 996 पदों के लिए आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किये गए है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी, 2021 शाम तक की थी. इसकी लिखित परीक्षा 21 फरवरी, 2021 को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई थी.

 

 

 

यह परीक्षा देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर सहित टिहरी के 34 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में आयोजित करायी गई थी. कुल 9936 पुलिस अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, यानी इस परीक्षा में 94.40 प्रतिशत कर्मचारी उपस्थित रहे है.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top