उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 317 हुई ,3 साल का मासूम भी कोरोना की चपेट में

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा अभी तक बढ़कर 317 हो गया है

उत्तराखंड में 3 साल का मासूम कोरोनावायरस से संक्रमित

अहमदाबाद से लौटा था परिवार

UK NEWS NETWORK देहरादून डेस्क 

देहरादून : उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया है। बागेश्वर में 2, चमोली में 5, देहरादून में 4 और उधम सिंह नगर जिले में 8 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 317 हो चुकी है। उधम सिंह नगर जिले में मिले 8 मरीजों में से 5 मरीज पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। इसके अलावा चार संक्रमित मरीज जसपुर, काशीपुर और रुद्रपुर के रहने वाले हैं। खबर में एसीएमओ अविनाश खन्ना का बयान भी बताया गया है। उनके मुताबिक जिले में 9 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र से लौटे इन सभी को अलग-अलग जगहों पर क्वारेंटाइन किया गया है। इस मामले में अभी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्टभी आ गई है। आगे देखिए उत्तराखड के हर जिले से अब तक की रिपोर्ट

उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 317 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 69
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 117
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 02
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
प्राइवेट लैब-02′

अहमदाबाद से सपरिवार लौटे महज 3 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद कोहराम मच गया। कोरोना लगातार छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहा है जो कि चिंता का विषय है

जिसका डर था उत्तराखंड में वही हो रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है। उत्तराखंड की गाड़ी 3 मई के पहले तक एकदम ठीक चल रही थी, उसके बाद प्रवासियों को लाने-ले जाने की मुहिम की शुरुआत हुई । इसका अंदाजा तो था कि प्रवासियों के आने के बाद कोरोना बढ़ेगा..मगर इतना ज्यादा बढ़ जाएगा ये तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। उधमसिंह नगर जिले में भी कोरोना तीव्र गति से बढ़ रहा है। कुल 35 केसों के साथ उधमसिंह नगर में कोरोना की वजह से गम्भीर परिस्थितियां हैं। ऊधमसिंह नगर में हाल ही में बीते शनिवार को 3 साल के मासूम सहित 3 लोगों के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 3 साल का बच्चा अपने परिजनों के साथ कुछ दिन पहले ही गुजरात से लौटा था। इतने छोटे बच्चे में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है। मूल रूप से गदरपुर के रामजीवनपुर निवासी पीड़ित बच्चा अपने माता-पिता और 7 साल की बहन के साथ अहमदाबाद में रहता था।

बच्चे के पिता साल भर से अहमदाबाद में कपड़े सिलने का काम करता थे। 11 मई को पीड़ित बच्चा अपने परिवार सहित अहमदाबाद से घर की ओर निकल पड़ा। मासूम बच्चे का पिता अपने परिवार संग पहले रामपुर रेलवे स्टेशन से अपने ससुराल ग्राम हरेटा, जिला रामपुर पहुंचा। 4 दिन ससुराल में बिताने के बाद वह 17 मई को परिवार सहित घर पहुंचा। सबकी स्वास्थ्य जांच के बाद पूरे परिवार को पंतनगर में क्वारंटाइन कर लिया गया। 20 मई को मासूम बच्चे का पिता कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शनिवार को उनका 3 साल का मासूम बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद क्वारंटाइन केंद्र में हड़कंप मच गया। इतने कम उम्र के बच्चे के अंदर कोरोना की पुष्टि होना एक गंभीर समस्या है। इससे पहले भी उत्तराखंड के दून में तकरीबन 1 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कल हरिद्वार के लक्सर में भी एक 7 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला। छोटे-छोटे बच्चों को भी यह वायरस लगातार अपनी चपेट में ले रहा है जो कि गंभीर विषय है। इसलिए आप भी अपने घरों में बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें और उनको इस संक्रमण से बचाए रखें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top