उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल, इंटर के नतीजे जारी, 10वीं में अनंता सकलानी ने टॉप किया…

देहरादून: उत्तराखण्ड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट 30 मई को सुबह 10:30 बजे जारी हो गए हैं। इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। विद्यार्थी www.livehindustan.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। दसवीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने टॉप किया है।

इंटरमीडिएट में 100 बच्चों ने टॉप 25 की मेरिट सूची में जगह बनाई है।

12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स और 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए।

एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टाप किया।

एसवीमएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालकों में पहला स्थान पाया।

इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया।

दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के सक्षम रहे। सक्षम को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।

आज बोर्ड का रिजल्ट सभापति आरके कुंवर की देखरेख में सुबह 10:30 बजे uaresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड किए गए। इसके अलावा 11वीं के नतीजे भी आज ही जारी किए जाएंगे।

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थी। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 149927 और इंटरमीडिएट 12 की परीक्षा के लिए 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन का काम करीब 20 दिन देरी से शुरू हुआ था। एक अप्रैल की जगह उत्तर पुस्तिकाएं 20 अप्रैल से जांची गईं। इसके लिये 30 मूल्यांकन केंद्रों में छह हजार शिक्षकों को तैनात किया गया। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top