उत्तराखंड

सरोजनी हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा…

सरोजनी हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा…

पहली बार रुद्रप्रयाग जनपद में सुनाया गया ऐसा फैसला…. 

अन्य दो आरोपियों को तीन-तीन साल का कठोर कारावास…. 

चार अप्रैल 2017 की है घटना, महिला की हत्या कर शव को जमीन में किया था दफन….

रुद्रप्रयाग। जखोली क्षेत्र के लिस्वाल्टा गांव में एक महिला की हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पाण्डेय की अदालत ने दोषी पाए गए दो लोगों को फांसी एवं दो अन्य को 3-3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

घटनाक्रम के अनुसार वर्ष चार अप्रैल 2017 की रात जखोली तहसील के लिस्वाल्टा की विवाहिता सरोजनी देवी जब अकेले घर पर थी, तो उस समय उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के पुत्र विजय सिंह ने पटवारी क्षेत्र बांगर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मामला अत्यंत गंभीर होने के कारण राजस्व पुलिस ने इसे शीघ्र रेगुलर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली रुद्रप्रयाग में मामला आने के बाद गहनता से जांच एवं छानबीन शुरु हुई।

इस मामले में सत्येश उर्फ सोनू पुत्र दिल्लू लाल, निवासी कोटली थाना थराली जिला चमोली व मुकेश थपलियाल पुत्र गीताराम थपलियाल जयंती जखोली तहसील की निशानदेही पर मृतका सरोजनी देवी से लूटी गए जैवरात अवद्येश शाह पुत्र देवेन्द्र शाह, निवासी देवेन्द्र ज्वैलर्स कर्णप्रयाग व राजेश रस्तोगी पुत्र रमेश रस्तोगी निवासी गढ़वाल ज्वैलर्स कर्णप्रयाग चमोली से बरामद किए गए। यह जैवर मुकेश थपलियाल ने इन्हें बेचे थे। सरोजनी देवी के घर लड़की की जन्मपत्री लेने के बहाने मुकेश व सोनू वहां गए थे। पुलिस ने मोबाइल की काल डिटेल के आधार पर इन तक पहुंचने में कामयाबी पाई।

पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकेश व सोनू के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया, जबकि ज्वैलर्स अवद्येश शाह व राजेश रस्तोगी के विरुद्ध धारा 411 का अपराध पाते हुए आरोप पत्र माननीय न्यायालय को प्रेषित किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पाण्डेय ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद चारों आरोपियो को दोषी करार दिया। मंगलवार को फैसला सुनाते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पाण्डेय ने मुकेश थपलियाल पुत्र गीताराम थपलियाल जयंती जखोली तहसील एवं सत्येश उर्फ सोनू पुत्र दिल्लू लाल, निवासी कोटली थाना थराली जिला चमोली को फांसी की सजा सुनाई।

जबकि अवद्येश शाह पुत्र देवेन्द्र शाह, निवासी देवेन्द्र ज्वैलर्स कर्णप्रयाग व राजेश रस्तोगी पुत्र रमेश रस्तोगी निवासी गढ़वाल ज्वैलर्स कर्णप्रयाग चमोली को 3-3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। सरकार की ओर से मामले की पैरवी प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुदर्शन सिंह चैधरी ने की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top